Test Paper Created by Expert Team of Kautilya Academy | Bilingual Test Series
कौटिल्य एकेडमी जो कि ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में मध्यभारत की एक प्रतिष्ठित संस्था है, के द्वारा "मध्यप्रदेश राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2020-21" हेतु ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से हमारा प्रयास है कि प्रत्येक छात्र जिसने राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा पास कर ली हो वो घर बैठे ही मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सके।
कौटिल्य एकेडमी पिछले 18 वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में एक सर्वविदित नाम है। मध्य प्रदेश राज्य में प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में से लगभग 60-70% छात्र किसी न किसी माध्यम से कौटिल्य एकेडमी के साथ जुड़े हुए है। इसके साथ ही हमारे द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन कोर्स एवं टेस्ट सीरीज से लाभान्वित हो रहे हैं। हमारी उच्चस्तरीय सेवाओं एवं अध्ययन सामग्री हेतु इन छात्रों द्वारा हमें समय-समय पर सराहा एवं प्रोत्साहित किया गया है। इसीलिए हम आप सभी के लिए MPPSC FOREST SERVICE MAINS EXAMINATION 2020-21 हेतु ONLINE TEST SERIES प्रारंभ करने जा रहे हैं।
MPPSC FOREST MAINS EXAM Online Test Series Schedule- Click Here to Download
इस टेस्ट सीरीज में क्यों सम्मिलित हों ?
कौटिल्य एकेडमी का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को न्यूनतम शुल्क पर परीक्षा अनुरूप अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाये ताकि समय की बचत के साथ-साथ परीक्षार्थी सफलता के और करीब पहुँच सके। इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से एस्पिरेंट्स अपनी तैयारी का आंकलन कर पाएंगे और अपनी तैयारी में सुधार कर पाएंगे।
कौटिल्य एकेडमी द्वारा आयोजित MPPSC FOREST SERVICE MAINS EXAM 2020-21 की टेस्ट सीरीज की कुछ विशेषताएं:-
1. इस टेस्ट सीरीज को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध कराया जा रहा है।
2. latest syllabus के आधार पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रश्नों का चयन किया गया है।
3. विद्यार्थी टेस्ट पेपर की answer key व व्याख्या टेस्ट पेपर पूर्ण होने के बाद देख सकते हैं।
4. एक बार टेस्ट पेपर को हल करने के बाद टेस्ट solution कभी भी देखा जा सकता है।
5. विद्यार्थी टेस्ट के बाद अपने competitors से रैंक की तुलना तथा अपना performance analysis भी चेक कर पाएंगे|
Note:- म. प्र.राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा में 1/3 नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होता है।